Video Explainer: पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी की अच्छी पकड़, जानिए क्या है इस का इतिहास
Published : Feb 28, 2024, 9:21 PM IST
रांची: पलामू लोकसभा सीट का गठन दो जिलों पलामू और गढ़वा के हिस्सों को लेकर किया गया है. पलामू जिले को डाल्टनगंज के नाम से भी जाना जाता है. पलामू में कभी चेरों राजा का शासन हुआ करता था. उन्होंने ने ही यहां पलामू का किला बनवाया था. जंगल और पहाड़ों से घिरे इस खूबसूरत लोकसभा क्षेत्र से फिलहाल बीजेपी के सांसद वीडी राम यानी विष्णु दयाल राम हैं. शुरुआत में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. लेकिन 1984 के बाद से कांग्रेस यह सीट जीत नहीं पाई है. भले ही यहां से बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव जीत रही हो. लेकिन इस सीट पर राजद की भी अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में 2024 चुनाव में कांटे की टक्कर हो सकती है.