झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया, हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा. हालांकि, हमें लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का असली सार है. इन चुनौतीपूर्ण समय में, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे. हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम
HIGHLIGHTS OF JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024 RESULT: इंडिया गठबंधन की बंपर जीत, हेमंत फिर बनाएंगे सरकार - JHARKHAND ELECTION RESULTS 2024
Published : Nov 23, 2024, 6:22 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 8:18 PM IST
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना संपन्न हो चुकी है. झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं. इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनडीए को 24 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एक सीट अन्य ने जीता है. इसके साथ ही यह तय हो गया कि झारखंड में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की ही बनेगी और हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे.
LIVE FEED
हिमंता की प्रतिक्रिया
पलामू जिले की सीटों का परिणाम
बिश्रामपुर
नरेश प्रसाद सिंह - राजद - 73417
रामचंद्र चंद्रवंशी - भाजपा- 58962
जीत राजद - 14455
पांकी
डॉ शशिभूषण मेहता (भाजपा) - 75991
बिट्टू सिंह- निर्दलीय- 66195
जीत भाजपा- 9796
हुसैनाबाद
संजय कुमार सिंह यादव - राजद - 80634
कमेलश कुमार सिंह - भाजपा- 46553
जीत राजद -34081
हजारीबाग सदर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद विजय हुए, गढ़वा के भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से जेएमएम के प्रत्याशी अन्नत प्रताप देव 21462 मत के अंतर से जीते.
गिरिडीह जिले की सीटों के परिणाम
गिरिडीह सीट से सुदिव्य कुमार, डुमरी से जयराम महतो, गांडेय से कल्पना सोरेन, जमुआ से मंजू कुमारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी और बगोदर से नागेद्र महतो ने दर्ज की जीत
अमर बाउरी हारे
चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी हारे. जेएमएम के उमाकांत रजक ने दर्ज की जीत.
इंडिया गठबंधन ने जीते 26 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 26 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 13 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते 21 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 21 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 11 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते 18 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 18 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 7 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते तीन सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने तीन सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को दो सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन समर्थक मना रहे जश्न
देवघर के मतगणना केंद्र के बाहर इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम देखने को मिल रहा है. प्रत्याशियों के समर्थक लगातार मतगणना केंद्र के बाहर खुशियां मनाते दिख रहे हैं. वही मतगणना शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी भी आ रहे हैं. देवघर विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि इस बार देवघर की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिला रही है. वहीं मधुपुर से झामुमो के प्रत्याशी हफीजुल हसन ने कहा कि शुरुआती दौर में वह पीछे चल रहे थे लेकिन धीरे-धीरे वह आगे निकल रहे हैं और उम्मीद है कि वह दस से पंद्रह हजार वोट से जीतेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर पीछे
झारखंड के गढ़वा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र नाथ तिवारी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. सातवें राउंड में दस हजार मत से आगे चलते हुए पचास हजार मतों से जीतने की संभावना व्यक्त की. उन्होंने कहा ये बीजेपी की नीतियों की जीत है. उनकी लड़ाई झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर से है.
धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा 10वें राउंड में 20 हजार 190वोट से आगे है. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप साही 122 वोट से आगे.
खूंटी और तोरपा में जेएमएम आगे
आदिवासी बहुल खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट पर हुए मतगणना जारी है. पहले, दूसरे, तीसरे राउंड से लगातार दोनों प्रत्याशी आगे चल रही है. पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए दोनों प्रत्याशियों ने ईटीवी भारत से जीत का मंत्र बताया और कहा कि झारखंड में हेमंत की सरकार बनेगी. वहीं राम सूर्य मुंडा ने बताया कि स्थानीय विधायक ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया है और क्षेत्र का विकास करने सहित यहां की समस्याओं का समाधान का आशीर्वाद दिया है यही कारण है कि वो आज बड़े अंतरों से बढ़त बनाये हुए हैं.
गोड्डा से राजद के संजय यादव को चौथे राउंड 15481 मत की बढ़त बोले ये अंतर और बड़ा होगा. जनता परेशान थी उसी का परिणाम देख रहे हैं.
तोरपा विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को 14666 और भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा को 6725 मत मिले. खूंटी विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी रामसूर्या मुंडा को 12029 और भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा को 8537 मत मिले.
रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत
ईटीवी भारत आए सभी 81 सीटों के रुझान. रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत. रुझानों में इंडिया गठबंधन को 54 सीट, एनडीए को 25 और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
खूंटी से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे
तोरपा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया 3466 वोटों से आगे चल रहे हैं. खूंटी सीट से झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा पहले राउंड की गणना में 1448 वोटों से आगे चल रहे हैं
जमशेदपुर में मतगणना जारी
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है. जमशेदपुर में कोऑपरेटिव कॉलेज में छह विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की जा रही है. जमशेदपुर के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना की जा रही है. कॉलेज परिसर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जबकि स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा में कुल 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बहरागोड़ा, घाटशिला, जुगसलाई, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 से 22 राउंड तक मतगणना की जाएगी. सबसे कम बहरागोड़ा विधानसभा के लिए 19 राउंड में मतगणना होगी, जबकि सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए 22 राउंड में मतगणना की जाएगी. पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जबकि ईवीएम की मतगणना के लिए अलग व्यवस्था की गई है.
सरायकेला में मतगणना जारी
सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से काशी साहू कॉलेज में शुरू हो चुकी है. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हुई है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सरायकेला व खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में होगी, 17 राउंड तक चलेगी ईचागढ़ की गिनती.
रामगढ़ में मतगणना जारी
रामगढ़ जिले के रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में काउंटिंग शरू हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां रामगढ़ विधानसभा व बड़कागांव विधानसभा की काउंटिंग हो रही है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबलों पर 20 राउंड एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड मतगणना होगी.
हजारीबाग में मतगणना जारी
हजारीबाग के बाजार समिति में मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गया. यहां बरही, बरकट्ठा, मांडू और हजारीबाग सदर के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. 8:00 बजे सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सुबह से ही मतगणना केंद्र में उपस्थित हैं. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने सभी कर्मियों को दिशा निर्देश भी निर्गत किया है. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी, इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं. बरही के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी, इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं. बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी, इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं. वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं.
सिमडेगा में मतगणना जारी
सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए पोस्टल बैलेट की गणना शुरू. दोनों विधानसभा के पोस्टल बैलेट गणना के लिए लगाए गए हैं 07-07 टेबल. सुबह तय समय पर मतगणना एजेंटों को मतगणना केंद्र प्रवेश कराया गया था. इसके बाद बैलेट का बक्सा लाया गया. सुबह 08 बजे पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ हो गई है.
NDA को बढ़त
झारखंड में मतों की गिनती शुरू हो गई है. शुरआती दौर में एनडीए को चार सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं झामुमो तीन सीटों पर आगे है.
झारखंड में सभी 81 सीटों के लिए मतगणना शुरू
झारखंड के सभी सीटों के लिए मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती.
चंपाई सोरेन ने कहा झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी
झारखंड के पूर्व सीएम और सरायकेला से बीजेपी उम्मीदवार नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी जीत रही है. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
महुआ मांजी ने कहा रांची में उनकी होगी जीत, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
मतगणना से पहले झामुमो नेता महुआ माजी ने कहा कि रांची विधानसभा सीट से उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड में बनेगी बीजेपी सरकार
झारखंड में चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को लेकर वे आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार 51+ सीटें बीजेपी को मिलेगी और एनडीए की सरकार बनेगी.
धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार मतगणना केंद्र पहुंच रहे कॉउंटिंग एजेंट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज रिजल्ट का आज दिन है. आज ईवीएम में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत बाहर आएगी. धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार मतगणना केंद्र में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. वहीं, मतगणना केंद्र के अंदर कॉउंटिंग एजेंट को सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी चेक कर प्रवेश करवा रहे है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, हर व्यक्ति को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र बाघमारा, झरिया, धनबाद, टुंडी, सिंदरी और निरसा सीटों की मतों की गिनती अब से थोड़ी देर में प्रारंभ होगी.
प्रतुल शाहदेव ने कहा झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा झारखंड में इतिहास में सबसे ज्यादा सीट एनडीए हासिल करेगी और झारखंड में मजबूत सरकार बनाएगी.
मतगणना से पहले राजेश ठाकुर ने क्या कहा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरु हो जाएगें और हमारी मजबूत सरकार बनेगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि हमले लोगों के लिए जो काम किए हैं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, किसानों का कर्ज माफ, 200 यूनिट तक बिजली माफ, मंईयां योजना. इन सारी चीजों पर लोगों ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि इनका असर रिजल्ट में दिखाई देगा. राजेश ठाकुर ने कहा झारखंड में इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनने जा रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना संपन्न हो चुकी है. झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं. इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनडीए को 24 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एक सीट अन्य ने जीता है. इसके साथ ही यह तय हो गया कि झारखंड में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की ही बनेगी और हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे.
LIVE FEED
हिमंता की प्रतिक्रिया
झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया, हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा. हालांकि, हमें लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का असली सार है. इन चुनौतीपूर्ण समय में, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे. हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम
पलामू जिले की सीटों का परिणाम
बिश्रामपुर
नरेश प्रसाद सिंह - राजद - 73417
रामचंद्र चंद्रवंशी - भाजपा- 58962
जीत राजद - 14455
पांकी
डॉ शशिभूषण मेहता (भाजपा) - 75991
बिट्टू सिंह- निर्दलीय- 66195
जीत भाजपा- 9796
हुसैनाबाद
संजय कुमार सिंह यादव - राजद - 80634
कमेलश कुमार सिंह - भाजपा- 46553
जीत राजद -34081
हजारीबाग सदर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद विजय हुए, गढ़वा के भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से जेएमएम के प्रत्याशी अन्नत प्रताप देव 21462 मत के अंतर से जीते.
गिरिडीह जिले की सीटों के परिणाम
गिरिडीह सीट से सुदिव्य कुमार, डुमरी से जयराम महतो, गांडेय से कल्पना सोरेन, जमुआ से मंजू कुमारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी और बगोदर से नागेद्र महतो ने दर्ज की जीत
अमर बाउरी हारे
चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी हारे. जेएमएम के उमाकांत रजक ने दर्ज की जीत.
इंडिया गठबंधन ने जीते 26 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 26 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 13 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते 21 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 21 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 11 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते 18 सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने 18 सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को 7 सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन ने जीते तीन सीट
अब तक इंडिया गठबंधन ने तीन सीटोंं पर जीत दर्ज की है, जबकि एनडीए को दो सीट मिले हैं.
इंडिया गठबंधन समर्थक मना रहे जश्न
देवघर के मतगणना केंद्र के बाहर इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम देखने को मिल रहा है. प्रत्याशियों के समर्थक लगातार मतगणना केंद्र के बाहर खुशियां मनाते दिख रहे हैं. वही मतगणना शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी भी आ रहे हैं. देवघर विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि इस बार देवघर की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिला रही है. वहीं मधुपुर से झामुमो के प्रत्याशी हफीजुल हसन ने कहा कि शुरुआती दौर में वह पीछे चल रहे थे लेकिन धीरे-धीरे वह आगे निकल रहे हैं और उम्मीद है कि वह दस से पंद्रह हजार वोट से जीतेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर पीछे
झारखंड के गढ़वा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र नाथ तिवारी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. सातवें राउंड में दस हजार मत से आगे चलते हुए पचास हजार मतों से जीतने की संभावना व्यक्त की. उन्होंने कहा ये बीजेपी की नीतियों की जीत है. उनकी लड़ाई झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर से है.
धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा 10वें राउंड में 20 हजार 190वोट से आगे है. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप साही 122 वोट से आगे.
खूंटी और तोरपा में जेएमएम आगे
आदिवासी बहुल खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट पर हुए मतगणना जारी है. पहले, दूसरे, तीसरे राउंड से लगातार दोनों प्रत्याशी आगे चल रही है. पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए दोनों प्रत्याशियों ने ईटीवी भारत से जीत का मंत्र बताया और कहा कि झारखंड में हेमंत की सरकार बनेगी. वहीं राम सूर्य मुंडा ने बताया कि स्थानीय विधायक ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया है और क्षेत्र का विकास करने सहित यहां की समस्याओं का समाधान का आशीर्वाद दिया है यही कारण है कि वो आज बड़े अंतरों से बढ़त बनाये हुए हैं.
गोड्डा से राजद के संजय यादव को चौथे राउंड 15481 मत की बढ़त बोले ये अंतर और बड़ा होगा. जनता परेशान थी उसी का परिणाम देख रहे हैं.
तोरपा विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को 14666 और भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा को 6725 मत मिले. खूंटी विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी रामसूर्या मुंडा को 12029 और भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा को 8537 मत मिले.
रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत
ईटीवी भारत आए सभी 81 सीटों के रुझान. रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत. रुझानों में इंडिया गठबंधन को 54 सीट, एनडीए को 25 और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
खूंटी से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे
तोरपा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया 3466 वोटों से आगे चल रहे हैं. खूंटी सीट से झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा पहले राउंड की गणना में 1448 वोटों से आगे चल रहे हैं
जमशेदपुर में मतगणना जारी
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है. जमशेदपुर में कोऑपरेटिव कॉलेज में छह विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की जा रही है. जमशेदपुर के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना की जा रही है. कॉलेज परिसर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जबकि स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा में कुल 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बहरागोड़ा, घाटशिला, जुगसलाई, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 से 22 राउंड तक मतगणना की जाएगी. सबसे कम बहरागोड़ा विधानसभा के लिए 19 राउंड में मतगणना होगी, जबकि सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए 22 राउंड में मतगणना की जाएगी. पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जबकि ईवीएम की मतगणना के लिए अलग व्यवस्था की गई है.
सरायकेला में मतगणना जारी
सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से काशी साहू कॉलेज में शुरू हो चुकी है. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हुई है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सरायकेला व खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में होगी, 17 राउंड तक चलेगी ईचागढ़ की गिनती.
रामगढ़ में मतगणना जारी
रामगढ़ जिले के रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में काउंटिंग शरू हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां रामगढ़ विधानसभा व बड़कागांव विधानसभा की काउंटिंग हो रही है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबलों पर 20 राउंड एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड मतगणना होगी.
हजारीबाग में मतगणना जारी
हजारीबाग के बाजार समिति में मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गया. यहां बरही, बरकट्ठा, मांडू और हजारीबाग सदर के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. 8:00 बजे सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सुबह से ही मतगणना केंद्र में उपस्थित हैं. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने सभी कर्मियों को दिशा निर्देश भी निर्गत किया है. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी, इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं. बरही के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी, इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं. बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी, इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं. वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं.
सिमडेगा में मतगणना जारी
सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए पोस्टल बैलेट की गणना शुरू. दोनों विधानसभा के पोस्टल बैलेट गणना के लिए लगाए गए हैं 07-07 टेबल. सुबह तय समय पर मतगणना एजेंटों को मतगणना केंद्र प्रवेश कराया गया था. इसके बाद बैलेट का बक्सा लाया गया. सुबह 08 बजे पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ हो गई है.
NDA को बढ़त
झारखंड में मतों की गिनती शुरू हो गई है. शुरआती दौर में एनडीए को चार सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं झामुमो तीन सीटों पर आगे है.
झारखंड में सभी 81 सीटों के लिए मतगणना शुरू
झारखंड के सभी सीटों के लिए मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती.
चंपाई सोरेन ने कहा झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी
झारखंड के पूर्व सीएम और सरायकेला से बीजेपी उम्मीदवार नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी जीत रही है. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
महुआ मांजी ने कहा रांची में उनकी होगी जीत, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
मतगणना से पहले झामुमो नेता महुआ माजी ने कहा कि रांची विधानसभा सीट से उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड में बनेगी बीजेपी सरकार
झारखंड में चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को लेकर वे आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार 51+ सीटें बीजेपी को मिलेगी और एनडीए की सरकार बनेगी.
धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार मतगणना केंद्र पहुंच रहे कॉउंटिंग एजेंट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज रिजल्ट का आज दिन है. आज ईवीएम में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत बाहर आएगी. धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार मतगणना केंद्र में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. वहीं, मतगणना केंद्र के अंदर कॉउंटिंग एजेंट को सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी चेक कर प्रवेश करवा रहे है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, हर व्यक्ति को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र बाघमारा, झरिया, धनबाद, टुंडी, सिंदरी और निरसा सीटों की मतों की गिनती अब से थोड़ी देर में प्रारंभ होगी.
प्रतुल शाहदेव ने कहा झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा झारखंड में इतिहास में सबसे ज्यादा सीट एनडीए हासिल करेगी और झारखंड में मजबूत सरकार बनाएगी.
मतगणना से पहले राजेश ठाकुर ने क्या कहा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरु हो जाएगें और हमारी मजबूत सरकार बनेगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि हमले लोगों के लिए जो काम किए हैं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, किसानों का कर्ज माफ, 200 यूनिट तक बिजली माफ, मंईयां योजना. इन सारी चीजों पर लोगों ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि इनका असर रिजल्ट में दिखाई देगा. राजेश ठाकुर ने कहा झारखंड में इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनने जा रही है.