नासिक से अयोध्या के लिए साइकिलों से निकला 88 भक्तों का टोला, देखें वीडियो - UJJAIN REACHED 88 CYCLISTS GROUP
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 15, 2024, 8:26 PM IST
उज्जैन: नासिक से अयोध्या तक साइकिल यात्रा पर निकाला 88 यात्रियों का जत्था रविवार को उज्जैन पहुंचा. जहां लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया. यह रॉयल राइडर साइकिल ग्रुप 14 दिनों में 1400 किलोमीटर दूरी तय कर आयोध्या पहुंचेगा. इस आनोखी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस साइकिल यात्रा में एक 70 साल की महिला और उसके 77 साल के पति शामिल है. इस यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर से हुई, जो 1400 किलोमीटर की दूरी तय कर 22 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी. यात्रा के दल में 12 महिलाएं और 76 पुरुष शामिल हैं. डॉ. आभा पाटील के नेतृत्व में यात्रा कर रहा दल रविवार को उज्जैन पहुंचा. जहां मोहनराज मित्र मंडल की ओर से स्वागत किया गया.