फटफटियों का पुलिस ने निकाला धूआं, बीच सड़क लिटाकर चढ़ा दिया रोलर - UJJAIN POLICE DESTROYED SILENCER
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 20, 2024, 5:35 PM IST
उज्जैन: शहर की सड़कों पर बुलेट और महंगी मोटरसाइकिलों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर उत्पात मचाने वाले युवाओं पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा शिकंजा कसा है. साइलेंसर से फायर की आवाज निकालने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने सैकड़ों साइलेंसर जब्त कर उस पर बुलडोजर चला दिया. ये कार्रवाई पिछले 1 हफ्ते से चल रही है. युवा बुलेट और दूसरी मोटरसाइकिलों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर फायर जैसी आवाज निकालते हैं. इसकी कर्कश आवाज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उज्जैन ट्रैफिक पुलिस और एसपी ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 12,000 से लेकर 2.5 लाख रुपये तक के साइलेंसर जब्त किए गए. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि, जो भी वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिल में ऐसे साइलेंसर लगाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही, उन दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा, जो इन मॉडिफाइड साइलेंसरों को बेचते हैं या लगाते हैं.