खूंटी के पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए उमड़े सैलानी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - खूंटी के पर्यटन स्थल
Published : Jan 21, 2024, 3:48 PM IST
|Updated : Jan 21, 2024, 4:09 PM IST
Picnic in tourist places of Khunti. खूंटी के पर्यटन स्थल में पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ी है. नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में पर्यटन स्थलों में पंचघाघ, पंगूरा फॉल, पेरवाघाघ, बिरसा मृग विहार, बाबा आम्रेश्वर धाम, तजना नदी, लटरजंग डैम, उलूंग घाघ, रिमिक्स फॉल और रानी फॉल प्रमुख हैं. इन सबके बीच मुरहू का पंचघाघ जलप्रपात ना सिर्फ खूंटी बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण अलग पहचान बना रखी है. रांची से लगभग 52 और खूंटी जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग से डेढ़ किलोमीटर पर स्थित है. पंचघाघ में सूर्योदय व सूर्यास्त बड़ा मनमोहक है. इसकी ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, नए पत्तों से लदे साल वृक्षों की हरियाली, जाड़े की हल्की धूप से गर्म लंबी चौड़ी रेतीली मैदान यहां की विशेषताएं है. वन विहार के शौकीन लोग जंगल का भ्रमण कर सकते हैं. पंचघाघ जलप्रपात बाकी की अपेक्षा कम खतरनाक है. जिला प्रशासन से पर्यटन मित्रों को निर्देश मिला है कि किसी भी प्रकार का नशा पान नहीं होना चाहिए. पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को लेकर खूंटी पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. बता दें कि पर्यटन स्थल की देखभाल के लिए पर्यटन विभाग ने कोलम्दा गांव के 10 लोगो कों पर्यटन मित्र बनाकर पंचघाघ में तैनात है.