मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बाघिन नीलम ने शावकों के साथ किया चीतल का शिकार, रोमांच से भर देगा कान्हा नेशनल पार्क का ये VIDEO - TIGRESS NEELAM HUNTED CHITAL - TIGRESS NEELAM HUNTED CHITAL

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:13 PM IST

मंडला। सुप्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा में पर्यटकों का आना लगातार जारी है.पर्यटकों द्वारा भी लगातार बाघों के दीदार हो रहे हैं. वहीं पर्यटकों को रोमांच से भर देने वाला नजारा कान्हा नेशनल पार्क में देखने मिला. जहां बाघिन नीलम ने एक चीतल का शिकार किया. इस दौरान बाघिन नीलम के दोनों शावक भी वहां मौजूद थे. शिकार के बाद बाघिन नीलम अपने शिकार चीतल को खा रही है. इसके बाद वह उसे माकूल स्थान झाड़ियों में ले जाती है. इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद पर्यटकों ने बाघिन के शिकार करने का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कान्हा नेशनल पार्क में अक्सर ऐसे नजारे देखने मिलते हैं. ऐसे ही इस खास नजारे को पर्यटकों ने अपने केमरे में कैद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details