मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों ने लूटी महफिल, शान से निकली टाइगर फैमिली तो पर्यटकों की सांसे थमी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 12:18 PM IST

पन्ना। बाघों की बढ़ती संख्या के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुके पन्ना टाइगर रिजर्व से इन दिनों एक से बढ़कर एक दुर्लभ और रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण के लिए जा रहे पर्यटकों के रास्ते में अचानक बाघ परिवार डेरा जमा कर बैठ गया. जिससे पर्यटकों की सांसें थम गई. भय और रोमांच के बीच पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है. बताया गया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन अपने तीन वयस्क शावकों के साथ जंगल में विचरण कर रही थी. तभी अचानक यह बाघ परिवार बीच रास्ते में डेरा जमा कर बैठ गया. जिससे काफी देर तक पर्यटक रास्ते में रुके रहे. जब बाघिन अपने शावकों के साथ आराम फरमाने के बाद रवाना हुई, तब कहीं पर्यटक आगे बढ़ सके. इस प्रकार के नजरे पन्ना टाइगर रिजर्व में आम हो चुके हैं और इसीलिए दुनिया भर के वन्य प्राणी प्रेमी और पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 29, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details