तीन हजार दीयों की रोशनी में नहाया जोधपुर का तूरजी का झालरा
Published : 5 hours ago
जोधपुर: दीपोत्सव के मौके पर शहर की प्राचीन बावड़ियों और झालरों को दीयों से सजाया गया. इन दीयों की रोशनी से जलाशयों का अनुपम सौंदर्य निखरकर सामने आया. धनतेरस पर मंगलवार को मायड़ फाउंडेशन व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में शहर के तूरजी का झालरा में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर तीन हजार दीपक लगाए गए. एक साथ हो रोशनी हो, इसके लिए लोगों ने अलग-अलग ग्रुप बनाए, जिन्होंने एक समय पर दीप प्रज्ज्वलित किए. इसके बाद प्राचीन तूरजी के झालरे का रूप निकल कर आया. लोग यहां परिवार संग आए और रोशनी का आनंद लिया. फाउंडेशन की ओर से यहां रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी और फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.