भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, इस ट्रेन का बदला रूट - Heavy Rain - HEAVY RAIN
Published : Sep 4, 2024, 12:10 PM IST
जोधपुर : जिले और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है. इस बीच जोधपुर के ओसियां और तिवरी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेल लाइनों के आसपास मिट्टी का कटाव होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के ओसियां-तिवरी के मध्य भारी बारिश के कारण जैसलमेर-काठ गोदाम रेलसेवा को मार्ग परिवर्तित किया गया है. गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठ गोदाम दिनांक 4 सितंबर को फलोदी-बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-जयपुर के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी, जबकि यह गाड़ी जोधपुर पाली मारवाड़ जंक्शन अजमेर जयपुर होते हुए संचालित होती थी.