श्रीनगर में 15 फीट ऊंची दीवार को लांघता दिखा गुलदार, दहशत में लोग - Leopard Terror
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 1, 2024, 11:12 AM IST
श्रीनगर में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वन विभाग के पिंजरों में गुलदार कैद नहीं हो रहे हैं, जबकि विभाग ने अलग-अलग जगहों में पांच पिंजरे लगाए हुए हैं. वहीं बीते देर रात जीआईसी रोड के समीप गुलदार दिखाई दिया. यहां गुलदार करीब 15 फीट की ऊंची दीवार को लांघते हुए दिखाई दिया. गुलदार की छलांग लगाने से पहले एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन से वहां से गुजरा, गनीमत रही कि गुलदार ने उसपर हमला नहीं किया. स्थानीय निवासी बृजेश भट्ट ने बताया कि देर रात गुलदार उनके घर की तरफ दिखाई पड़ा था, जिसकी तस्वीर बगल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. उन्होंने बताया कि इस जगह पर लंबे समय से गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है. गुलदार रात को आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है. वहीं वन विभाग के नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में पिंजरे लगाए गए हैं. साथ में 8 ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं. उन्होंने लोगों से देर रात घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. विदित हो कि पिछले एक माह से श्रीनगर में गुलदार का आतंक व्याप्त है. यहां दो अलग अलग घटनाओं में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बनाया. वहीं टिहरी जनपद के कीर्तिनगर में भी गुलदार ने आतंक मचाया हुआ था. यहां पांच महिलाओं समेत 4 वन कर्मियों को गुलदार ने घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया था.
पढ़ें-आपसी संघर्ष में गुलदार के शावक की मौत, आए दिन दिखने से लोग खौफजदा