कोडरमा में भगवान के घर चोरी, उमानाथ मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सात मुकुट ले भागे चोर
Published : Mar 13, 2024, 10:03 PM IST
कोडरमा: शहर के एनएच 20 के पास उमानाथ मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा पर लगे चांदी के 7 मुकुट की दिनदहाड़े चोरी कर ली है. हालांकि चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मंदिर में चोरी की घटना बुधवार सुबह तकरीबन 10:00 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद पास के ही एक दुकान में चाय पीने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान एक शख्स मंदिर में दाखिल हुआ और मुख्य प्रतिमा को छोड़कर बाकी सभी प्रतिमा पर लगे मुकुट उतार कर ले भागा. मंदिर में दाखिल होने के बाद चोर ने शीशे को तोड़ दिया और एक-एक कर 7 मूर्ति पर शोभित मुकुट की चोरी कर ली. जब इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जुट गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुकुट चोरी करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा.