रांची: राजधानी रांची के नामकुम में 06 जनवरी को एक बड़ा कार्यक्रम है. हेमंत सरकार राज्य की 18 साल से 49 साल उम्र समूह वाली महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि निर्गत करने वाले हैं. हेमंत सोरेन सरकार इसे "जो कहा वह किया" के स्लोगन के साथ जनता के बीच प्रचारित कर रही है.
लेकिन दूसरी ओर रविवार राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक सवाल के जवाब में साफ कर दिया कि इंडिया ब्लॉक के अन्य दो प्रमुख चुनावी वादे 450 रुपये में गैस सिलेंडर और किसानों को धान का 3200 रु. प्रति क्विंटल की राशि के लिए अभी इंतजार करना होगा.
चुनावी वादा कांग्रेस का, सहयोगी दलों के बीच सहमति जरूरी
आज अबुआ बजट पोर्टल की जानकारी देने के लिए प्रोजेक्ट भवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने संवाददाता सम्मेलन बुलाई. इसमें जब मीडियाकर्मियों ने वित्त मंत्री से पूछा कि आपकी सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर लाभुक महिला को 2500 रुपया हर महीने देने का वादा तो पूरी करने जा रही है. लेकिन गरीबों को 450 रु. में रसोई गैस सिलेंडर कब मिलेगा.
इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि यह चुनावी वादा कांग्रेस का था. इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी दलों के साथ समन्वय और सहमति के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. पत्रकारों ने जब धान के 3200 रुपया प्रति क्विंटल एमएसपी कब मिलेगा तो इसके जवाब में भी मंत्री ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के एक दल कांग्रेस का यह वादा था. हर राजनीतिक दलों को इस बात की राजनीतिक स्वतंत्रता है कि वह अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपनी बात करें. लेकिन जब तक महागठबंधन के इंडिया दलों के प्लेटफार्म पर यह डिसाइड नहीं हो जाता तब तक यह नहीं कह सकते ही 450 में गैस सिलेंडर मिलने का कोई एश्योरेंस है.
किसानों को भी एमएसपी के लिए करना होगा इंतजार
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रसोई गैस सिलेंडर की तरह ही किसानों को धान की प्रति क्विंटल 3200 रुपया एमएसपी को कांग्रेस का चुनावी वादा बताया. साथ ही कहा कि सहयोगी दलों से विचार विमर्श और रबी या खरीफ फसल सीजन के बाद आकलन करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
कांग्रेस का नहीं बल्कि INDIA ब्लॉक की सात गारंटी में थे ये दोनों वादे
हैरत की बात यह है कि वित्त मंत्री और कांग्रेस के विधायक राधाकृष्ण किशोर आज जिन दो प्रमुख चुनावी वादों को कांग्रेस का चुनावी वादा बता रहे हैं. दरअसल वह इंडिया ब्लॉक की सात गारंटी के तहत किये वादे थे. रांची के एक बड़े होटल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में सात गारंटी का लोकार्पण किया गया था. इसके तहत चौथे नंबर पर गारंटी खाद्य सुरक्षा के तहत 450 रु. में रसोई गैस सिलेंडर और सातवें नंबर पर "गारंटी किसान कल्याण की" के तहत किसानों की धान 3200 रु. प्रति क्विंटल में खरीदने का वादा था.
इसे भी पढ़ें- MSP पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बयान, जानिए क्या दी दलील - MINISTER SHILPI NEHA TIRKEY