देवघरः बाबा नगरी देवघर में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया. टूर्नामेंट में संथाल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया.
तीन दिवसीय टूर्नामेंट को लेकर देवघर जिला खेल संगठन के वरिष्ठ सदस्य आशीष कुमार बताते हैं कि टूर्नामेंट में देवघर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता की अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 श्रेणियों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आगे की प्रतियोगिता के लिए रास्ता साफ किया है.
खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास
देवघर जिला खेल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य आशीष कुमार ने कहा कि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है. इसे देखते हुए संथाल परगना के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना अभी भी कई मायनों में पिछड़ा है. ऐसे में यदि इस क्षेत्र में युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाए तो निश्चित रूप से उन्हें बेहतर भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा.
संथाल के युवाओं में गजब की प्रतिभा
देवघर के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे समाजसेवी सुनील खवाड़े बताते हैं कि संथाल परगना के युवा मेहनती होते हैं. ऐसे में यदि उन्हें खेल के क्षेत्र में कुशल मार्गदर्शन दिया जाए तो वह अपने परिश्रम से अपने इलाके का नाम पूरे देश-दुनिया में रोशन कर सकते हैं.
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
वहीं प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ी वैष्णवी सिंह ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से देवघर और आसपास के जिलों के युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं खिलाड़ी लाडली रोज ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट समय-समय पर सरकार और संगठन द्वारा कराया जाना चाहिए. क्योंकि इस तरह के टूर्नामेंट से हम खिलाड़ियों का मनोबल तो बढ़ता ही है. साथ ही साथ हम अपने खेल को भी मजबूत कर पाते हैं.
गौरतलब है कि देवघर जिला आज भी कई क्षेत्रों में पिछड़ा है. जरूरत है इस तरह के खेल टूर्नामेंट का आयोजन होता रहे, ताकि खिलाड़ियों को देश और विश्व स्तर पर बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके.
ये भी पढ़ें-