पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर गांव में रविवार को अत्यधिक तम्बाकू पाउडर (गुल) खाने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बल्लभपुर गांव निवासी 30 वर्षीय लतिका देवी ने अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर 31 दिसंबर 2024 को इंद्रजीत सरकार नामक व्यक्ति से शादी कर ली थी. वह अपने दूसरे पति के घर में रहने लगी थी. आसपास के ग्रामीणों के अनुसार शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. इसी बीच रविवार को अचानक लतिका देवी को उल्टी होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, तभी उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार, लतिका देवी ने अत्यधिक मात्रा में तम्बाकू पाउडर घोलकर खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लतिका के मायके वालों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और पति इंद्रजीत पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतका के पति इंद्रजीत सरकार को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला की मौत तंबाकू पाउडर खाने से हुई या जहर खाने से. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आएगा, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
कमरे में मृत मिली कारगिल शहीद की पत्नी, इलाके में शोक की लहर
बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न
पलामू में सात महीने के गर्भवती की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति, सास और ससुर गिरफ्तार