राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

माउंट आबू में जंगल से निकलकर टूरिस्टों के बीच पहुंचा भालू - Bear in Mount Abu - BEAR IN MOUNT ABU

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 1:38 PM IST

सिरोही : प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर वन्यजीवों की आबादी क्षेत्र में आवाजाही जारी है. एक ऐसी ही वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें एक भालू जंगल से होते हुए सड़क पर आ गया. इस दौरान वंहा से गुजर रहे पर्यटक अपने सामने भालू को देखकर रोमांचित हो गए. पूरा वाक्या 1 अक्टूबर शाम पांच बजे का है, जब पर्यटक माउंट आबू घूमकर नक्कीलेक से पैदल सड़क से होते हुए सनसेट को निहारने के लिए हनीमून पॉइंट जा रहे थे, तभी नक्कीलेक ओवरफ्लो के पास जंगल से होता हुआ भालू सड़क की सुरक्षा दीवार पर चढ़ गया. बड़ी संख्या में पर्यटक इस दौरान वंहा से गुजर रहे थे. भालू को देखकर कुछ पर्यटक सहम भी गए. इसके बाद भालू सुरक्षा दीवार से उतरकर सड़क पर आ गया. पर्यटक अपने मोबाइल फोन में इस नजारे को कैद करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details