राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

मेहंदीपुर बालाजी में मोरपंखी थीम पर सजाया मंदिर, रात 12 बजे कृष्ण के रंग में रंगी बालाजी नगरी - Mehandipur Balaji dausa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 3:50 PM IST

दौसा:जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में देर रात कृष्ण भगवान की महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाल गोपाल की एक झलक देखने के लिए आतुर नजर आए. मंदिर ट्रस्ट ने इस्कॉन मंदिर के प्रसिद्ध विदेशी कलाकारों को बालाजी मंदिर बुलाया. महंत नरेशपुरी ने बताया कि इस्कॉन के विदेशी कलाकारों ने हरे कृष्ण, हरे रामा की धुन से सम्पूर्ण आस्थाधाम को भक्तिमय रंग में रंग दिया. जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरे मंदिर प्रांगण को मोरपंखी थीम पर सजाया गया. भगवान को 300 किलो पंचामृत से अभिषेक  किया. मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी ने रात 11:45 बजे कृष्ण भगवान की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करवाया. इसके बाद राधा कृष्ण को रत्नजड़ित सुसज्जित पोशाक पहनाकर मनमोहक श्रंगार किया गया. महाआरती का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details