Watch video : सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर रेत की कलाकृति बनाकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी - RATAN TATA
Published : Oct 10, 2024, 5:44 PM IST
ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने गुरुवार को दिग्गज उद्यमी रतन टाटा की रेत की कलाकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुदर्शन ने कहा कि भारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है और एक अपूरणीय क्षति हुई है. बता दें कि भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का यहां बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह मार्च 1991 से 28 दिसंबर 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष रहे. उसके बाद 2016-2017 तक एक बार फिर उन्होंने समूह की कमान संभाली. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था.