चाईबासा: एसएसबी जवान राजीव महतो की छत्तीसगढ़ में मौत, पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन को उमड़े लोग - SSB jawan Rajiv Mahato - SSB JAWAN RAJIV MAHATO
Published : Mar 26, 2024, 8:50 PM IST
चाईबासा: जिले के सोनुआ प्रखंड के गजपुर में रहने वाले एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान राजीव महतो का छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स में इलाज के दौरान देहांत हो गया. वे कांकर के केवटी में 33वीं बटालियन में पदस्थापित थे. राजीव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके कारण उनका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कोईलकेरा के गजपुर में लाया गया. उनके पार्थिव शरीर के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग बाइक रैली में शामिल हुए. यहां परिजनों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी मौके पर मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी. गजपुर में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके परिवार के लोग यहां मौजूद रहे.