संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, पीएम नरेंद्र मोदी LIVE - Parliament Session 2024
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 2, 2024, 4:15 PM IST
|Updated : Jul 2, 2024, 6:35 PM IST
नई दिल्ली : नई लोकसभा के गठन के बाद संसद का सत्र चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की. पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इससे पहले विपक्ष ने नीट पेपर लीक, अग्निवीर और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में हिंदू धर्म को लेकर एक बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चरम पर है. राहुल के इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष की तीखी आलोचना की है. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से आरएसएस पर दिए गए बोल को लेकर भी सियासत तेज है. इन सारे मुद्दों पर पीएम मोदी आज जवाब दे रहे हैं.
Last Updated : Jul 2, 2024, 6:35 PM IST