कोटा शनि मंदिर पहुंचा 6 फीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप - Cobra In Kota - COBRA IN KOTA
Published : Sep 6, 2024, 9:31 PM IST
कोटा : कोटा में लगातार सरीसृप के निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के डीसीएम इलाके के शनि मंदिर से सामने आया है, जहां मंदिर के पुजारी के निवास से छह फीट लंबा कोबरा निकला. इसे देखने के बाद पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना नगर निगम के रेक्सयूर रॉकी डेनियल और मयंक शर्मा को मिली. दोनों मौके पर पहुंचे और छह फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया. वहीं, इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. साथ ही इसकी जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई. ताकि वन विभाग भी आगाह रहे.