गांव में मगरमच्छ के आने से हड़कंप, कड़ी मश्कत के बाद हुआ रेस्क्यू - SIDHI CROCODILE ENTERED VILLAGE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 2, 2024, 6:26 PM IST
सीधी: जिले के तिलई हटवा रिहायशी इलाके में एक मगरमच्छ आ गया, जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. तिलई हटवा सोन घड़ियाल अभयारण्य के निकट स्थित है, जहां मगरमच्छ और घड़ियालों की खासी आबादी है. यहीं से निकलकर एक मगरमच्छ दोपहर 12 बजे रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिससे लोगों में परेशान हो गये. मौके पर वन विभाग की टीम और सोन घड़ियाल अभयारण्य की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए वन विभाग के वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि "मगरमच्छ खाने की लालच में रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. हालांकि किसी जानवर या इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके सोन नदी में छोड़ दिया गया है."