शिवपुरी में किसानों ने किया चक्का जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप - SHIVPURI FARMERS BLOCKED ROAD
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 5:35 PM IST
शिवपुरी: इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरदा-ईसागढ़ रोड पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि "सुबह से ही खाद लेने के लिए पहुंचे हुए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि रात को ही खाद वितरित कर दी गई. जिला प्रशासन द्वारा बताया जाता है कि, डीएपी की रैक आ गई है और किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने के जाते हैं तो, खाद नहीं मिलती है." किसानों का आरोप है कि "खाद की कालाबाजारी की जा रही है. ऊंचे दामों पर डीएपी बेची जा रही है. जिसमें अधिकारी मिले हुए हैं और नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. किसानों की मांग है कि, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की जाए". इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहा कि "किसानों को आज खाद बांटी जानी थी. लेकिन कुछ त्रुटि के कारण किसानों को इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद 2 तहसीलदारों की मौजूदगी में किसानों को खाद बांटी गई है."