इस दिन से न्याय के देवता शनिदेव गोचर में होंगे अस्त, जानिए अपनी राशि का हाल - Shani dev ka gochar
Published : Feb 9, 2024, 2:39 PM IST
हैदराबाद : न्याय के देवता शनिदेव गोचर में अस्त होने जा रहे हैं. सभी ग्रह समय-समय पर वक्री मार्गी और उदय-अस्त होते हैं. नवग्रह में शनि देव जातक के कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि देव लगभग ढाई वर्षो में राशि परिवर्तन करते हैं.वर्तमान में शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं. Shani Dev व्यक्ति के रोजगार-व्यापार को भी प्रभावित करते हैं इसलिए यह सभी मनुष्यों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. 11 फरवरी को शनि देव के अस्त होने से राशियों को इसके शुभ-अशुभ परिणाम मिलेंगे. Shani Dev के अस्त होने से आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य भानु चौबे ... Shani dev Asta rashifal . Shani kumbh rashi me asta , Shani gochar . grah gochar