डीयू के कॉलेजों में सीनियर छात्र-छात्राओं ने नए बच्चों का चॉकलेट देकर किया स्वागत - Orientations Day In DU - ORIENTATIONS DAY IN DU
Published : Aug 29, 2024, 5:57 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का आज सत्र आरंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नॉर्थ कैंपस के कॉलेज में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिली. बच्चों का कॉलेज में पहला दिन होने के चलते अधिकतर बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को कॉलेज छोड़ने पहुंचे. दिल्ली के रहने वाले छात्र लक्ष्य कोहली ने बताया कि आज हंसराज कॉलेज में उसका पहला दिन है. बीकॉम ऑनर्स में उसने दाखिला लिया है. मैंने पहले यूट्यूब पर हंसराज कॉलेज कैंपस को देखा था तो मुझे काफी बड़ा कैंपस लग रहा था. लेकिन, यहां आने के बाद मुझे लग रहा है कि जैसा देखा था वैसा नहीं है. लेकिन, फिर भी ठीक है. नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों की एक अलग ही पहचान है. कुछ कॉलेजों में सीनियर छात्र छात्राओं ने नए बच्चों का चॉकलेट देकर स्वागत किया. हंसराज कॉलेज में हवन किया गया. इसके बाद सभी विभागों का बच्चों के साथ अलग-अलग ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया था.