राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

खेत में मिला 12 फीट का अजगर, देखने वालों की अटकी सांस - खेत में निकला 12 फीट लंबा अजगर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 12:58 PM IST

अलवर. जिले के राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग मध्य स्थित गोठ गांव के एक खेत में देर रात एक 12 फुट के अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य जुगनू तंबोली को दी गई. इस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के सदस्य जुगनू तंबोली ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की गोठ गांव में जीतू मीणा के खेत में करीब 12 फुट का अजगर है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया कि अजगर को रेस्क्यू करने के लिए टीम को आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. खेत से देर रात अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया गया. इसके बाद रविवार सुबह वन विभाग से अजगर को वापस लेकर राजगढ़ - माचाड़ी सड़क मार्ग स्थित लव कुश वाटिका में छोड़ दिया गया. तंबोली ने बताया कि अजगर करीब 12 से 13 फुट का था, जिसका वजन करीब 40 किलो था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details