राजगढ़ में करंट से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार - last rites as per hindu customs
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 18, 2024, 10:57 PM IST
राजगढ़। यहां करंट लगने से हुई एक बंदर की मौत के बाद मानवता की एक मिसाल देखी गई. ग्रामीणों ने मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ किया. यह संपूर्ण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर आमजन अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. मामला राजगढ़ जिले के देवली सांगा गांव का है, जहां शुक्रवार शाम को गांव में एक बंदर को करंट लग गया. करंट लगने से बंदर की मौत हो गई. बंदर की मौत की सूचना जब ग्रामीण युवाओं को लगी तो ग्रामीण युवकों ने एक दूसरे से संपर्क करते हुए बंदर की मौत की सूचना गांव के लोगों को भी दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और बंदर के अंतिम संस्कार के लिए सामग्री इकट्ठा की. ग्रामीणों ने मृत बंदर का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शनिवार को अंतिम संस्कार किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने बताया कि ''गांव वालों द्वारा यह एक अच्छा कार्य किया गया है और हम सभी से यही अपेक्षा करते हैं कि अगर कहीं पर भी किसी जीव की मौत होती है तो उसका विधि विधान अनुसार अंतिम संस्कार करें. ऐसा करने से उसकी आत्मा को शांति मिल सकेगी. जीव प्रकृति का सौंदर्य हैं और हमें जीवों के प्रति हमेशा दया की भावना रखनी चाहिए.'' Monkey's funeral in Rajgarh