राजस्थान में पहले चरण में वोटिंग LIVE - rajasthan Lok sabha election 2024
Published : Apr 19, 2024, 9:30 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 11:29 AM IST
लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में आज पहले चरण का मतदान है. इसके तहत राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दोनों राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनु, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान नागौर से ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से राहुल कस्वां, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, इस चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर भी सभी की निगाहें बनी हुई हैं, क्योंकि ये जिला सीएम भजनलाल का गृह जिला है.
Last Updated : Apr 19, 2024, 11:29 AM IST