राजेंद्र शुक्ला का राहुल गांधी पर तंज, आधारहीन आरोप लगाने के कारण कांग्रेस की हो रही दुर्गति - Lok Sabha meeting in Raisen
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 11, 2024, 9:13 PM IST
रायसेन। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रायसेन जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित विदिशा लोकसभा की संगठन बैठक में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा ''बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रखी गई है. पार्लियामेंट्री बोर्ड है वह फैसला करेंगे कि किसको टिकट देना है. जिसको टिकट मिलेगा सभी कार्यकर्ता उसको जिताने में लग जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि ''सभी राज्यसभा क्षेत्र में एक-एक मेडिकल कॉलेज खुलने का निर्णय लिया जा चुका है. रायसेन जिला अस्पताल को अपडेट करके मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है.'' डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि ''1000 डॉक्टरों की भर्ती का मामला पीएसी को भेजा जा चुका है. भविष्य में 1000 डॉक्टर के पद की स्वीकृति भी की जाएगी जो पद खाली है उसको भरेंगे.'' राहुल गांधी को लेकर कहा कि ''आधारहीन आरोप लगाने के कारण ही कांग्रेस की दुर्गति हो रही है. मुद्दे पर बात ना करना बे मौसम यात्रा निकालना इससे जनता का कोई लेना-देना नहीं है. पहले की यात्रा का कोई असर नहीं पड़ा इस यात्रा का भी कोई असर नहीं पड़ेगा.'' Rajendra Shukla on Congress