प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत - Bikaner weather - BIKANER WEATHER
Published : May 13, 2024, 6:31 PM IST
|Updated : May 13, 2024, 10:35 PM IST
बीकानेर/डीडवाना. सोमवार को बीकानेर में मौसम में अचानक बदलाव के बाद शहर में कई जगह ओले गिरे. दरअसल पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के चलते आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित था और अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद सोमवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ. पूरे शहर में झमाझम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. गर्मी की तेज तपिश और लगातार तापमान में बढ़ोतरी के बीच हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, सोमवार को डीडवाना जिले के लाडनूं क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि होने से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई. इस ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इससे लाडनूं क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से सोमवार शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया है. आज शाम को धूल भरी आंधी चलने के बाद करीब 3 से 4 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं. इसके बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब 25 से 30 मिनट तक जारी रहा.