राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

नुमाइश में रागा फ्यूजन ने बिखेरा सुरों का जादू, देर तक झूमते रहे श्रोता - रागा फ्यूजन समूह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 8:09 AM IST

भरतपुर : श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला (नुमाइश) में मंगलवार शाम को सांस्कृतिक संध्या के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रागा फ्यूजन समूह ने जबरदस्त सुरों का जादू बिखेरा. रागा ने 'तेरी दीवानी', 'तुम मिले, दिल मिले', 'म्हारे हिवडे में' जैसे मधुर गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. नुमाइश देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. स्थानीय और दूर दराज के क्षेत्रों से लोग मेला देखने पहुंचे. मेले में लोग अलग अलग प्रकार के झूलों, सर्कस के करतब, मौत के कुआं के हैरतअंगेज प्रदर्शनों का लुत्फ उठा रहे हैं. सांस्कृतिक संध्या में जिला कलेक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा, यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राहुल सैनी, संयुक्त निदेशक पशुपालन खुशीराम मीणा व अन्य अधिकारीगण के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details