वर्ल्ड अर्थराइटिस डे पर कोटा में सेकेंड इनिंग वॉक, तेज बारिश में दौड़े नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करा चुके पेशेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 13, 2024, 3:00 PM IST
कोटा : महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर रविवार को कोटा में वर्ल्ड अर्थराइटिस डे के मौके पर सेकेंड इनिंग वॉक का आयोजन किया गया. यह वॉक शहर के किशोर सागर तालाब से उम्मेद क्लब तक आयोजित हुई. इस वॉक में युवाओं के साथ ही उन पेशेंट्स ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने घुटने प्रत्यारोपित कराए थे. वहीं, इस वॉक के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बावजूद इसके लोगों का उत्साह देखते बना. कुछ लोग दौड़ते तो कुछ उम्र अधिक होने के चलते आहिस्ते-आहिस्ते चलते नजर आए. इस सेकेंड इनिंग वॉक के आयोजक डॉ. विश्वास शर्मा ने बताया कि इस वॉक का उद्देश्य नी रिप्लेसमेंट के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इस वॉक में वो मरीज भी शामिल हुए, जिन्होंने करीब 20 साल पहले नी रिप्लेसमेंट करवाया था. इसमें हाड़ौती के चारों जिलों के लोग शामिल हुए थे. डॉ. शर्मा का कहना है कि कई पेशेंट ऐसे रहे, जिन्हें परेशानी तो होती है, लेकिन वो रिप्लेसमेंट के दर्द की चिंता करके इसे नहीं कराते हैं. ऐसे में मरीजों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस सेकंड इनिंग वॉक का आयोजन किया गया.