भगवान राम ने अहिल्या का किया उद्धार तो 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठा रामलीला मैदान - Navratri 2024
Published : Oct 5, 2024, 1:45 PM IST
|Updated : Oct 5, 2024, 2:07 PM IST
बाड़मेर : श्री रामलीला समिति की ओर से 10 दिवसीय भव्य रामलीला का शुभारंभ हो गया है. रामलीला के दूसरे दिन शुक्रवार रात्रि को राम जन्म, तड़का वध और अहिल्या उद्धार प्रसंगों की प्रस्तुतियां दी गई. इस दौरान राजा दशरथ का दरबार, गुरु वशिष्ठ का आश्रम का दृश्य, राम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या का उद्धार और महलों का मंचन किया. मंचन के दौरान जैसे ही राम जन्म का दृश्य दिखाया गया तो हाई स्कूल मैदान पूरी तरह से जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा और लोगों ने राम जन्म की खुशियां मनाई. मीडिया प्रवक्ता रमेश कड़ेला ने बताया कि श्री रामलीला समिति बाड़मेर की ओर पिछले कई बरसों से श्री भगवान रामचन्द्र के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की लीला बड़े रंग मंच के साथ दिखाई जा रही है.