पैतृक घाट पर हुआ प्रवेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - Pravendra Singh Funeral - PRAVENDRA SINGH FUNERAL
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 7, 2024, 7:13 PM IST
Pravendra Singh Funeral,Pravendra Singh farewell with military honours विकास खंड पाबौ के चौफडा गांव निवासी प्रवेंद्र को उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. वह दिल्ली में सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ ) मुख्यालय में सेवारत थे. प्रवेंद्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार को डयूटी के दौरान प्रवेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर चौफडा लाया गया. जहां उनके पैतृ़क घाट पर सैन्य सम्मान के साथ जवानों ने सलामी देते हुए नम आंखों से प्रवेंद्र को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत, पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित, बारु दत्त शर्मा क्षेत्र वासी आदि मौजूद रहे.