उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सुल्तानपुर में आयोजित दंगल में पूनम फोगाट और अंशू मलिक ने दिए दमखम, पहलवानों को राजनीति में आने का किया समर्थन - Wrestling organized in Sultanpur - WRESTLING ORGANIZED IN SULTANPUR

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 11:04 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर के मिश्रपुर पुरैना में राष्ट्रीय एकता दंगल कुश्ती का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हरियाणा की पूनम फोगाट और अंशू मलिक पहुंची. दंगल में दूर-दूर से आई महिला और पुरुष पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. हरियाणा की पहलवान अंशु मलिक ने मध्य प्रदेश के पहलवान रोहित कुमार को हरा दिया. हरियाणा की ही पूनम फोगाट ने रोहित राजस्थानी को सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस जीत पर दर्शकों ने जमकर इनाम दिया. वहीं मीडिया से बातचीत में पहलवानों के राजनीति के मैदान में आने पर पूनम ने कहा कि, इससे हमारे खेल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सरकार से मांग किया कि कोई भी गेम हो, कोई भी पदक लाए उसको उसी के हिसाब से पद दिया जाए 

ABOUT THE AUTHOR

...view details