नल-जल योजना से वंचित बगोदर के गांव, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना - tap water scheme
Published : Feb 9, 2024, 9:58 AM IST
गिरिडीह: सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना से अब तक वंचित पोखरिया और पोचरी के ग्रामीणों ने बगोदर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय परिसर में धरना दिया. इसके माध्यम से दोनों गांवों को इस योजना का लाभ दिलाने की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया प्रदीप महतो ने किया. प्रदर्शन के दौरान मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जेई लालू प्रसाद को सौंपा गया. उन्होंने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया है. प्रदर्शन के दौरान सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मुखिया प्रदीप महतो ने कहा कि दोनों गांवों में पेयजल संकट है, फिर भी ग्रामीण नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं. उन्होंने कई बार अधिकारियों को पत्र देकर मामले की जानकारी दी है. लेकिन इस मामले में कोई पहल नहीं किये जाने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर इस मामले में सार्थक पहल नहीं की गयी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.