नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री - Narendra Modi Swearing in ceremony - NARENDRA MODI SWEARING IN CEREMONY
Published : Jun 9, 2024, 7:01 PM IST
|Updated : Jun 9, 2024, 9:53 PM IST
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ एनडीए के घटक दलों के कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. बिहार से भी 8 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को एक बार फिर मौका मिला है. इसके अलावे सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद शामिल हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड की ओर से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान भी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं.
Last Updated : Jun 9, 2024, 9:53 PM IST