फ्रांस से पीएम नरेंद्र मोदी Live - PM MODI IN FRANCE
Published : Feb 11, 2025, 3:02 PM IST
|Updated : Feb 11, 2025, 5:01 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे. यहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'एआई एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी ने सोमवार को 'एक्स' पर लिखा, 'पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं. थोड़ी देर में वह लाइव होंगे. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट भी किया कि पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट में हमारे सभी साझेदारों का स्वागत है. चलिए काम पर लग जाएं!'
Last Updated : Feb 11, 2025, 5:01 PM IST