चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, विश्व की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण - modi inaugurated vedic clock
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 29, 2024, 4:11 PM IST
|Updated : Feb 29, 2024, 4:56 PM IST
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से विश्व की पहली 'वैदिक घड़ी' का लोकार्पण किया. साथ ही मध्यप्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया. मोदी ने वर्चुअल मध्यप्रदेश में ₹17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. बता दें कि इसे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी नाम दिया गया है. यह घडीं सूर्योदय व सूर्यास्त का टाइम बताएगी. साथ ही विभिन्न त्यौहारों के मुहूर्त भी ये घड़ी बचाएगी. यह एक विशाल टॉवर पर लगाई गई है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित कई मंत्री उपस्थित रहेंगे.
Last Updated : Feb 29, 2024, 4:56 PM IST