गर्मी से निजात पाने के लिए अपनाया ये तरीका, देखें वीडियो - Swimming in the lake - SWIMMING IN THE LAKE
Published : May 29, 2024, 3:24 PM IST
उदयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लगातार चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन भी कर रहे हैं. झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले दो दिनों से तापमान में जरूर गिरावट आई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. उदयपुर के वासी अब गर्मी से निजात के लिए फतेहसागर और पिछोला झील में स्विमिंग का भी लुत्फ ले रहे हैं. उदयपुर के ऐतिहासिक फतेहसागर झील की पाल पर सुबह मेले जैसा माहौल नजर आता है. सुबह-सुबह फतेहसागर झील में बड़ी संख्या में लोग स्विमिंग करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में फतहसागर की पाल पर मेले जैसा माहौल नजर आता है. ऐसा ही नजारा पिछोला झील पर भी देखने को मिलता है.