सरहुल के मौके पर रांची में जश्न का माहौल, पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने मनाया सरहुल - Sarhul in Ranchi - SARHUL IN RANCHI
Published : Apr 11, 2024, 9:40 PM IST
रांची: राजधानी रांची में सरहुल की धूम सुबह से ही देखी जा रही है. नदी से केकड़ा पकड़ने के बाद बाद आदिवासी समाज देर शाम तक अपना शोभायात्रा निकालते हैं. जो जुलूस के रूप में रांची के विभिन्न जगह से सिरम टोली सरना स्थल पहुंचती है. गुरुवार को शाम होते ही सभी खोड़ा दल अपना अपना जुलूस लेकर अल्बर्ट का चौक से होते हुए सिरम टोली पहुंचे. सभी शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया. शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक तरीकों से ढोल नगाड़े और मांडर की थाप पर नाचते दिखे. वह आदिवासी समाज के लोकगीत भी शोभायात्रा के दौरान देखने को मिली. वहीं, शोभा यात्रा के दौरान हो रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.