मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भीषण गर्मी से परेशान बाघिन, जलाशय में 4 शावकों संग जमकर की अठखेलियां, देखें VIDEO - Panna tigress fun with cubs in pond - PANNA TIGRESS FUN WITH CUBS IN POND

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 5:54 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण गर्मी के बीच जलाशय में आराम फरमाते और अटखेलिया करते बाघिन पी-151 और उसके 4 शावकों का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर लोग काफी रोमांचित हो रहे है. बता दें कि पर्यटकों ने सफारी के दौरान बाघिन और शावकों को अटखेलियां करते हुए अपने कैमरे मैं कैद कर लिया. भीषण गर्मी में जहां लोगों का हाल बुरा है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के जलाशय में बाघिन पी-151 अपने 4 शावकों के साथ मस्ती करती नजर आई. यह नजारा देखकर पर्यटकों में अलग ही खुशी दिखी. बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने जलाशय में पानी की उचित व्यवस्था की हुई है. पन्ना से आई ये तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details