पन्ना में शिकारी हुआ शिकार, जंगली जानवरों को मारने बिछाए करंट की चपेट में खुद फंसा - शिकारी की करंट से मौत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 8:03 PM IST
पन्ना। पन्ना जिले में शिकार के लिए निकला शिकारी खुद ही शिकार हो गया. करंट की चपेट में आने से इस शिकारी की मौत हो गई. यह करंट उस शिकारी ने ही जंगली जानवरों को मारने के लिए बिछाया था लेकिन खुद उसकी चपेट में आ गया.वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. बता दें कि उत्तर वन मंडल की विश्रमगंज क्षेत्र के गुडा बीट में 55 साल के परशु गोंड ने वन्यजीवों का शिकार करने के लिए 11 हजार केवी का करंट बिछाया था.जिसकी चपेट में आने से एक नील गाय फंस गई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद जब यह शिकारी नीलगाय को निकालने के लिए करंट का तार निकाल रहा था तो अचानक 11 हजार केवी का वही तार उसके ऊपर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बता दें की यहां लगातार शिकारियों के द्वारा वन्यजीवों का शिकार किया जा रहा है. इसके साथ ही जंगलों का भी सफाया किया जा रहा है, वन विभाग के ढीले रवैये के चलते जंगल में शिकारी आसानी से शिकार कर रहे हैं और विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.