आधी रात को अचानक लगी आग, बछड़े की तड़पते हुए गई जान, टेंट का सारा सामान जलकर खाक - Panna House fire - PANNA HOUSE FIRE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 11, 2024, 10:28 PM IST
पन्ना: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवांकला के ग्राम मड़ैयन में टेंट व्यवसायी के घर बीती रात करीब 10 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों से एक भैंस भी झुलस गई और उसका बच्चा जलकर मर गया. वहीं घर में रखा टेंट व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवार द्वार रात में ही बराछ पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दे दी थी. सुबह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और जले हुए घर का मुआयना किया. पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है.