मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

आखिर कब बुझेगी यह ज्वाला! आग में धधक रहा पन्ना टाइगर रिजर्व का जंगल, वन्य प्राणियों पर संकट - Panna Tiger Reserve - PANNA TIGER RESERVE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 11:33 AM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन के अजयगढ़ कस्बे के जंगलों में भीषण आग लगने से यह जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. विगत दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व की नवागत क्षेत्र संचालक अंजना रुचिता तिर्की और उपसंचालक मोहित सूद ने भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया था और वन विभाग व बफर जोन के अधिकारी कर्मचारियों को वनों को आग से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई थी. इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. नतीजा गर्मियों की शुरुआत में ही यहां भीषण आग देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वन क्षेत्र में दुर्लभ अजगर एवं अन्य वन्य प्राणियों के रहवास हैं जहां आग लगने से हजारों वन्य जीवों के अस्तित्व पर संकट आ गया है‌. अब देखना यह होगा कि आग को काबू में करने के लिए क्या प्रयास किए जाते हैं. लोगों ने बताया कि दिन में यहां केवल धुआं दिखता है लेकिन रात में भीषण आग की लपटे देखी जा रही हैं. तेज हवाओं से यह आग जंगलों में तेजी से फैलती है. हवा बदली तो यह आग कस्बे में भी प्रवेश कर सकती है, जिसे रोकने के लिए समय पर प्रयास की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details