झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गीता कोड़ा ने जताया आभार, कहा - पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान - गीता कोड़ा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 7:59 AM IST

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री और भाजपा आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने सिंहभूम लोकसभा सीट को जीतकर मोदीजी के 400 पार के लक्ष्य और उनके संकल्प को पूरा करने की बात कही. भाजपा में शामिल होने के बाद सांसद गीता कोड़ा क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री की योजनाओं की जानकारी दे रही हैं. साथ ही भाजपा के चुनाव संबंधित कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं. वंहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का भी पूरा साथ मिल रहा है. इधर, सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री और आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट को जीतकर मोदीजी के भाजपा के 370 सीट जीतने के लक्ष्य और एनडीए गठबंधन 400 सीट जीतने के संकल्प को पूरा करूंगी. सिंहभूम सीट जीतने के लिये क्या चुनौती होगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदीजी के कार्यों को लेकर जनता के समक्ष वो जाएंगी. मोदीजी ने आदिवासी समाज को जो सम्मान दिया है, उससे जनता खुद मोदीजी के नेतृत्व को जीत दिलायेगी. इस बात का उन्हें पूर्ण विश्वास है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details