धनबादः बीसीसीएल की लोदना एरिया 10 का कुजामा ट्रक लोडिंग प्वाइंट मंगलवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो पक्षों के बीच वर्चस्व में करीब 18 राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घनुडीह, अलकडीहा, लोदना और बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस पदाधिकारियों ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. पुलिस आसपास बसे लोगों से फायरिंग की घटना को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से कुजामा स्थित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में खनन कार्य बंद है. जनता मजदूर संघ, बच्चा गुट के द्वारा प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं को लेकर कोयला खनन का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.
सूत्रों की माने तो मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के नेता कार्य शुरू कराने की बात पर अड़ गए थे. वह जीएम का पत्र लेकर कार्य को चालू करवाने पहुंचे थे. इस दौरान कुजामा ट्रक लोडिंग प्वाइंट पर गोलीबारी की घटना हुई है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. 6 राउंड खोखा मौके से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
सिंदरी एसडीपीओ ने की फायरिंग की पुष्टि
वहीं, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने फायरिंग की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है. मौके से कई खोखे बरामद किए गए हैं. वहीं घटनास्थल पर मौजदू सब इंस्पेक्टर ने कहा कि कई दिनों से खनन का काम चालू कराने का प्रयास किया जा रहा था. दोनों तरफ से हल्ला-गुल्ला होने के बाद यहां फायरिंग की घटना हुई है. सीनियर अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-