ETV Bharat / state

अबकी रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार - MAINA SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना की राशि वितरण को लेकर रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है.

Police preparations complete for Maina Samman Yojana fund distribution program organized in Ranchi
पुलिस वालों को ब्रीफ करते रांची एसएसपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 13 hours ago

रांचीः झारखंड सरकार राज्य की 56 लाख महिलाओं को 28 दिसंबर को उनके खातों में 2500 रुपये ट्रांसफर करने वाली है. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित खोजाटोली मैदान पर इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के लिए लाखों की भीड़ रांची आने वाली है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को रांची एसएसपी सहित वरीय अधिकारियों ने नामकुम पहुंचकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक का खाखा तैयार किया.

पुलिस अफसरों को किया गया ब्रीफ

28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में वापसी करती है तो वह मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये लाभुकों के खाते में डालेंगे. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह की तैयारी करने में जुट गया है. मुख्य कार्यक्रम रांची के नामकुम में होना है. ऐसे में नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ भी किया.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ईटीवी भारत)
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन रांची में हो रहा है. अनुमान है कि इसमें पांच लाख के करीब भीड़ आएगी. इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में जिन अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है उन्हें ब्रीफ भी किया गया.
महिलाओं को लेकर विशेष ध्यान

गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा महिलाएं आएंगी ऐसे में राज्य के अलग अलग हिस्सों से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मसलन उनके आने जाने वाली सड़कों पर किसी तरह की परेशानी न हो, जब वे सभा स्थल पर पहुंचे तो उनके लिए वाशरूम के साथ साथ पानी की समुचित व्यस्था हो. इन सब के लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.

5 हजार बल की तैनाती

28 दिसंबर को समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पांच हजार बलों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ साथ अलग अलग विंग बना कर उसमें मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी. कार्यक्रम वाले दिन के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लाभुकों को आना है, ऐसे में उन्हें बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. मुख्य मंच के आसपास सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जा रही है सड़कों पर आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए भी विशेष प्लान बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान योजना और एमएसपी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात

मंईयां सम्मान राशि मिलने में क्यों हो रही है देरी, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कैसे पूरी होगी योजना?

अब दिल्ली चुनाव में कमाल दिखाएगी झारखंड की मंईयां, क्या हेमंत के फॉर्मूले से प्रभावित हैं केजरीवाल!



रांचीः झारखंड सरकार राज्य की 56 लाख महिलाओं को 28 दिसंबर को उनके खातों में 2500 रुपये ट्रांसफर करने वाली है. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित खोजाटोली मैदान पर इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के लिए लाखों की भीड़ रांची आने वाली है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को रांची एसएसपी सहित वरीय अधिकारियों ने नामकुम पहुंचकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक का खाखा तैयार किया.

पुलिस अफसरों को किया गया ब्रीफ

28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में वापसी करती है तो वह मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये लाभुकों के खाते में डालेंगे. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह की तैयारी करने में जुट गया है. मुख्य कार्यक्रम रांची के नामकुम में होना है. ऐसे में नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ भी किया.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ईटीवी भारत)
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन रांची में हो रहा है. अनुमान है कि इसमें पांच लाख के करीब भीड़ आएगी. इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में जिन अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है उन्हें ब्रीफ भी किया गया.महिलाओं को लेकर विशेष ध्यान

गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा महिलाएं आएंगी ऐसे में राज्य के अलग अलग हिस्सों से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मसलन उनके आने जाने वाली सड़कों पर किसी तरह की परेशानी न हो, जब वे सभा स्थल पर पहुंचे तो उनके लिए वाशरूम के साथ साथ पानी की समुचित व्यस्था हो. इन सब के लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.

5 हजार बल की तैनाती

28 दिसंबर को समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पांच हजार बलों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ साथ अलग अलग विंग बना कर उसमें मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी. कार्यक्रम वाले दिन के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लाभुकों को आना है, ऐसे में उन्हें बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. मुख्य मंच के आसपास सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जा रही है सड़कों पर आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए भी विशेष प्लान बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान योजना और एमएसपी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात

मंईयां सम्मान राशि मिलने में क्यों हो रही है देरी, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कैसे पूरी होगी योजना?

अब दिल्ली चुनाव में कमाल दिखाएगी झारखंड की मंईयां, क्या हेमंत के फॉर्मूले से प्रभावित हैं केजरीवाल!



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.