दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

New Delhi World Book Fair 2024: दिल्ली में लगने वाला पुस्तक मेला होगा खास, सऊदी अरब होगा मुख्य अतिथि

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: पुस्तक प्रेमियों के लिए दिल्ली में एक महाकुंभ सजने जा रहा है. हर साल दिल्ली में नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से 'नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का अयोजन किया जाता है. इस साल यह मेला 10 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी, यानी कुल 9 दिनों तक चलेगा. यहां आपको 22 भारतीय भाषाओं के अलावा कई विदेशी भाषाओं की किताबें देखने को मिल जाएंगी. इस साल फेयर ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा पर बेस्ड होगा. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि इस बार पुस्तक मेला का अतिथि देश सऊदी अरब है. मेले में कश्मीर की कला संस्कृति, रहन-सहन, धर्म-कर्म एवं साहित्य से भी रूबरू किया जा सकेगा. दिव्यांग बच्चों को मुफ्त किताबें मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details