राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

चाकसू में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, नीलकंठ मंदिर में गूंजी चौपाइयां - NAVRATRI 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2024, 8:44 AM IST

जयपुर : नवरात्रि के मौके पर मंगलवार की शाम चाकसू कस्बा वार्ड-17 स्थित श्री नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर में हरि कीर्तन प्रेमियों की ओर से सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. हारमोनियम, ढोलक, तबला आदि वाद यंत्रों के साथ कीर्तन प्रेमी भजन गायकों ने संगीत मय सुंदरकांड की चौपाइयां प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. मंदिर के पुजारी पंडित बद्री महाराज के सानिध्य में कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सुंदर कांड का वाचन करते श्रद्धालु संगीत पर झूमते नजर आए. इससे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बन गया. मंदिर के आसपास भी मध्य रात्रि तक चहल पहल बनी रही. वहीं, मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट व रौशनी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details