राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

वनवास में हुआ भाइयों का मिलाप, श्री राम की चरण पादुका सिर पर लेकर अवध लौटे भरत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

बाड़मेर : श्री रामलीला समिति की ओर से शहर के हाई स्कूल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार रात को रामलीला के पांचवें दिन भगवान श्रीराम और भरत का वनवास में मिलाप की प्रस्तुति दी गई. वन में राम और भरत का मिलाप दर्शकों के लिए भावुक पल था. भाई का भाई के प्रति प्रेम और समर्पण का दृश्य दर्शकों को खूब पसंद आया. भरत का अपने भाई राम को वनवास से वापिस चलकर अयोध्या का राजपाठ संभाले के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन राम नहीं माने. ऐसे में भरत अपने भाई राम की चरण पादुका को सिर पर उठाकर वापिस लौट आए. मीडिया प्रवक्ता रमेश कड़ेला ने बताया कि सोमवार को लीला में राम और भरत का वनवास में मिलाप दिखाया गया. इसके अलावा राम-केवट संवाद और खर दूषण वध का मंचन किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details